India vs Australia : Virat Kohli praises on Rohit Sharma after Winning 3rd ODI | वनइंडिया हिंदी

2020-01-20 9

India vs Australia : Virat Kohli praises on Rohit Sharma after Winning 3rd ODI. India captain Virat Kohli heaped rich praise on his deputy Rohit Sharma for playing a beautiful knock and anchoring the innings before he took over in the chase and seemed pretty satisfied after defeating a full-strength Australian side which has Steve Smith, David Warner and rising star Marnus Labuschagne in its ranks.Rohit Sharma amassed 119 while Kohli got out 11 runs away from his 44th ton as India chased down 287 with 15 balls to spare.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्णायक वनडे में मिली जीत के बाद रोहित शर्मा के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. उन्होंने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा की मैं रोहित के साथ बल्लेबाजी को इंजॉय कर रहा था. साथ ही कहा कि साल 2020 अभी तक रहा है शानदार.गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी शानदार परफॉर्मेंस के दम पर भारत ने रविवार (19 जनवरी) को यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया. रोहित शर्मा को उनकी शानदारी पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला.. तो विराट कोहली को मैन ऑफ़ द सीरीज घोषित किया गया. विराट ने 3 मैचों की तीन परियों में 61 की शानदार औसत से 183 रन बनाये. इस दौरान उनका स्ट्राईक रेट 101 का रहा.

#ViratKohli #RohitSharma #INDvsAUS3rdODI #Bengaluru